मेकअप करना हर लडक़ी को पसंद होता है. लेकिन कई बार किसी अर्जेंट काम से उन्हें जाना पड़ता है। जिस वजह से उनके पास मेकअप करने का टाइम नहीं बचता. ऐसे में अधिकतर लडक़ी बिना मेकअप के काफी परेशान हो जाती है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर आपको जल्दी में कहीं जाना है, तो भी आप मेकअप कर सकती हैं. आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप केवल 5 मिनट में अपना परफेक्ट मेकअप कर सकती हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.।
5 मिनट में करें परफेक्ट मेकअप
अगर आपको भी कई बार ऑफिस जाने में लेट हो जाता है और आप जल्दबाजी में बिना मेकअप किए ही चले जाती है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप ऑफिस की वॉशरूम में सिर्फ 5 मिनट के अंदर अपना मेकअप कंप्लीट कर सकती है. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने चेहरे को साफ पानी से धोना है।
स्किन के हिसाब से फाउंडेशन
आप चाहे तो वाइप्स का भी इस्तेमाल कर सकती है. फिर चेहरे पर मॉइश्चराइजर या टोनर लगाएं. अब आप अपने चेहरे पर प्राइमर लगा ले, प्राइमर लगाने के बाद आपको फाउंडेशन के हल्के-हल्के डॉट अपने चेहरे पर लगाना है और फिर ब्लेंडर की मदद से ब्लेंड करना है. ध्यान रहे फाउंडेशन आप त्वचा से मिलता जुलता ही लगाएं, नहीं तो इससे आपका चेहरा काला दिख सकता है।
आंखों को बनाएं खूबसुरत
फाउंडेशन लगाने के बाद आप अपनी आइब्रो सेट कर ले और फिर आंखों को हाईलाइट करने के लिए लाइनर का इस्तेमाल करें. आप काजल पेंसिल से काजल भी लगा सकती हैं. अब अपनी पलकों पर मस्कारा लगाएं. अब आपका आंखों का लुक तैयार हो गया है. लेकिन अगर लाइनर लगाने में आपको ज्यादा समय लग रहा है और आपके पास समय कम है तो आप अपनी आंखों पर लाइनर और काजल ना लगाते हुए, मस्कारा लगा सकती हैं।
होंठों पर लगाएं लिपस्टिक
इसके बाद लिप लाइनर की मदद से अपने होंठ को लिपस्टिक लगाने के लिए सेट कर ले. अब अपने आउटफिट से मिलती हुई लिपस्टिक को अपने लिप्स पर अच्छे तरीके से लगाए. लिपस्टिक लगाने के बाद अब आप कंपैक्ट पाउडर या फिर लूज पाउडर से अपने मेकअप को सेट कर सकती हैं. उसके बाद अपने गालों को ब्रश की मदद से गुलाबी कर लें. अब आपका मेकअप 5 मिनट में कंप्लीट हो गया है. अगर आप अर्जेंट कहीं जा रही है, तो यह मेकअप कार में भी कर सकती हैं।